नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एशियाई खेल के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल को आज अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया।
अमित के शानदार प्रदर्शन को देखते बीएफआई ने हुए दूसरी बार उनके नाम की सिफारिश की। इससे पहले पिछले वर्ष भी अमित का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया था। हालांकि अमित के नाम पर विचार नहीं किया गया था, क्योंकि वह 2012 में डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे। इसके लिए उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। गौरतलब है जकार्ता में खेले गए 2018 एशियाई खेलों में अमित ने 49 किग्रा में उज्बेकिस्तान के मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन हसनबाय दुसमातोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
No comments found. Be a first comment here!