रियाद 2 अप्रैल (वीएनआई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के निमंत्रण पर आज से दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब में होंगे.. 2010 में मनमोहन सिंह के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह सऊदी अरब की पहली यात्रा है. मोदी अमरीका से सीधे सऊदी अरब पहुंचेंगे.
मोदी शाह सलमान के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. प्राप्त समाचारों के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के कुछ व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, जिसमें बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निवेश को सुरक्षित करने के ठेके, प्रस्ताव सुरक्षा और सैन्य सहयोग भी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि सऊदी अरब 2014-15 में द्विपक्षीय कारोबार में भारत का चौथा सबसे बड़ा सहयोगी बन गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ्की सऊदी अरब यात्रा एक व्यापक कूटनीतिक रणनीति के तहत पाकिस्तान पर दबाव डालने के लिए भी महत्वपूर्ण होगी । एक समाचार एजेंसी के अनुसार इस दौरे के दौरान इस्लामाबाद के करीबी सहयोगियों में से कुछ के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश भी होगी। इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी यात्रा से पहले अमेरिका और सऊदी अरब ने हाथ मिलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है जिनमे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा सहित उसे समर्थन करने वाले चार लोगों और दो संगठन भी हैं