भुवनेश्वर, 16 जनवरी, (वीएनआई) ओडिशा के कटक में आज सुबह हुए रेल हादसे में नरगुंडी रेलव स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। जिसमे 20 यात्री घायल है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
एक जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कटक में नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह मालगाड़ी से टकराने के बाद लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!