वॉशिंगटन, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को डोनाल्ड ट्रंप ने मामूली झड़प बताते हुए कहा यह युद्ध में नहीं बदलने वाली।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक कार्यकर्म के दौरान एक इंटरव्यू में अमेरिका को ऊपर रखते हुए कहा कि चीन चाहे भी तो उन्हें पलटकर जवाब नहीं दे सकता। ट्रंप ने चीन और अमेरिका द्वारा लगातार आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाए जाने को महज एक झड़प बताते हुए कहा कि यह कोई संघर्ष या युद्ध नहीं है जैसा कि विशेषज्ञ कह रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह चीन के साथ संतुलित व्यापार समझौते पर चर्चा करना चाहते हैं और उनकी इच्छा है कि अमेरिका की तरह चीन भी सभी के लिए अपना बाजार खोल दे। चीन से आयातित 250 अरब डॉलर कीमत की वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगा चुके ट्रंप ने इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया कि वह चीन से आयात होने वाले माल पर और शुल्क लगा सकते हैं।
डोन्लड ने एक सवाल का जवाब देते हुएदावा किया कि चीन यदि चाहे भी तो एक सीमा के बाद जवाब नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा वह जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन वह नहीं कर सकते हैं। उनके पास जवाबी कार्रवाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। हम उनके साथ 100 अरब डॉलर का व्यापार करते हैं। वह हमारे साथ 531 अरब डॉलर का व्यापार करते हैं।’
No comments found. Be a first comment here!