नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई) भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में भारत की ओर से तैयार एक लाइब्रेरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया था।
गौरतलब है भारत ने अफगानिस्तान में संसद का निर्माण कराया था और ट्रंप ने इसी संसद को लाइब्रेरी बता डाला है। भारत ने अमेरिका और ट्रंप को साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान में मदद को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत को अफगानिस्तान में एक बड़ा रोल अदा करना होगा।
भारत सरकार की ओर से अमेरिका को जवाब देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान को नई दिल्ली की तरफ से जो मदद दी जा रही है, उसकी वजह से कई जिंदगियों में बदलाव आ रहा है। भारत ने ट्रंप की टिप्पणी पर गहरा रोष जताया है। इससे पहले ट्रंप ने अफगानिस्तान में भारत की ओर से दी जा रही मदद को कहा है, इतना तो अमेरिका पांच घंटे में कर देता है। ट्रंप भारत को अफगानिस्तान मिलिट्री के भारत को और ज्यादा मदद के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!