नई दिल्ली, 18 जुलाई (वीएनआई)| आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार का मुद्दा उठाया। इस पर हंगामा होते ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए कहा जबसे भाजपा सत्ता में आई है। देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं। उनके ऐसा कहते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया, जिसके कारण सभापति ने 10 मिनट के लिए दोपहर 12.13 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।