बालासोर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रविवार को बालासोर ट्रिपल ट्रेन टक्कर स्थल पर बहाली के काम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है और संभावना है कि आज तक ट्रेक पर ट्रेन परिचालन बहाल हो जाएगी. बता दें कि शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन की आपस में टक्कर (Odisha Train Accident) हो गई थी. इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करने का लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा ‘इस दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें.’
No comments found. Be a first comment here!