ब्रासिलिया, 14 नवंबर, (वीएनआई) ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत से पहले हुई मुलाकात में भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि ‘लगातार बैठकों ने हमारे संबंधों को मजबूत किया है। दोनों नेताओं की यह बैठक रूस के सुदूर पूर्व व्लादिवोस्तोक शहर में पूर्वी आर्थिक मंच के मौके पर व्यापक बातचीत के दो महीने बाद हुई। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने व्लादिमीर पुतिन के अलावा यहां ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो से भी मुलाकात की और उन्हें गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्योता दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यहां चीन के प्रेजिडेंट शी चिनफिंग से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर संवाद किया।
No comments found. Be a first comment here!