12/6/2023 नयी-दिल्ली (सुनील कुमार ---वी एन आई )
अभिनेत्री पद्मिनी के जन्म दिन पर
पद्मिनी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थीं। अपनी बड़ी बहन ललिता तथा छोटी बहन रागिनी के साथ इनकी एक नृत्य तिगड़ी थी जो ट्रैवैन्कोर सिस्टर्स (ट्रैवैन्कोर बहनें) के नाम से हिन्दी फ़िल्मों में हिन्दी फ़िल्मों में काफ़ी प्रसिद्ध हुयी
कुछ फ़िल्में जिनमें उन्होंने अभिनय किया वो थीं जिस देश में गंगा बहती है, चन्दा और बिजली ,काजल ,मेरा नाम जोकर ,पायल ,रागिनी ,कल्पना ,दर्द का रिश्ता !वे बेहद कुशल नृतिकी थीं ! ।
त्रावणकोर सिस्टर्स का तात्पर्य ललिता , पद्मिनी और रागिनी की तिकड़ी से है जो मलयालम , तमिल , तेलुगु , हिंदी और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्रियाँ, नर्तकियाँ और कलाकार थीं।
त्रावणकोर बहनों ने गुरु गोपीनाथ और गुरु टीके महालिंगम पिल्लई के तहत नृत्य सीखा। 1976 में रागिनी और 1982 में ललिता की कैंसर से मृत्यु हो गई। पद्मिनी की 2006 में मृत्यु हो गई। । त्रावणकोर बहनें पूजापुरा, तिरुवनंतपुरम में एक संयुक्त परिवार थारवाडू 'मलाया कॉटेज' में पली-बढ़ीं । त्रावणकोर बहनें प्रसिद्ध सौंदर्य नारायणी पिल्लई कुंजम्मा की भतीजी थीं
No comments found. Be a first comment here!