नई दिल्ली,१६ दिसंबर (वी एन आई) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात कर्ज माफी सहित किसानों की मांग और नोटबंदी के कारण हो रही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. नोटबंदी के बाद से राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. हाल में उन्होंने पीएम मोदी पर निजी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी जानकारी है जिससे उनके 'नोटबंदी के फैसले का गुब्बारा' फूट जाएगा, लेकिन उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा. उन्होने कहा की कि उनके पास ऐसी जानकारी है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'निजी भ्रष्टाचार' की पोल खुल जाएगी.
इसी बीच कॉग्रेस् ,तृण मूल सहित १६ विपक्षी दल नोटबंदी को ले कर जनता की परेशानियो को ले कर आज दोपहर राष्ट्रपति से मिल रहे है