ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 19 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 20 मार्च को तीसरा क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टरफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ओवल, एडिलेड में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
दोनों टीमों की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया टीम जहाँ कल पाकिस्तान को हराकर अपनी सरजमीं पर वर्ल्डकप जीतने के सपने को लेकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी, तो वंही पाकिस्तान कल ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1992 के बाद फिर से वर्ल्डकप जीतने की उम्मीद को लेकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है:-
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉल्कनर, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मिशेल जानसन, जोश हैजलवुड/मिशेल मार्श।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अहमद शहजाद, हरीश सोहैल, मिस्बाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, राहत अली, सोहैल खान, एहसान आदिल।