नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) दुनिया दिग्गज आईटी कंपनी में से एक माइक्रोसॉफ्ट का आज सर्वर डाउन हो गया, जिसकी वजह से भारत समेत दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों पर भी असर पड़ने से हड़कंप मच गया। वहीं भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार वैश्विक आउटेज को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि इस आउटेज का कारण पहचान लिया गया है और इस मुद्दे को हल करने के लिए अपडेट जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि सीईआरटी टेक्निकल एडवाइजरी कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!