नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जदयू ने बीजेपी को राहत देते हुए प्रस्ताव के खिलाफ वोट देने का फैसला लिया है। वहीं लोकसभा स्पीकर ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए शाम 6 बजे का वक्त तय किया।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होते ही बीजू जनता दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बीजेडी के 19 सांसद हैं जोकि अब वोटिंग में शामिल नहीं होंगे। जबकि बीजेपी की केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी शिवसेना ने इस वोटिंग प्रकिया में शामिल न होने का फैसला कर बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया। वहीं बिहार में बीजेपी की सहयोगी जदयू के अध्यक्ष और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो मोदी सरकार के साथ हैं। सदन में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे। शिवसेना और बीजेडी के वोटिंग से बाहर रहने के फैसले के बाद यह खबर बीजेपी के लिए राहत पहुंचाने वाली है।
No comments found. Be a first comment here!