बिआरित्ज, 25 अगस्त, (वीएनआई) फ्रांस में होने जा रही G-7 की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी आज हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हो सकती है।
सात संपन्न देशो के इस समूह G-7 की बैठक में भारत विशेष आमंत्रित सदस्य है। G-7 देशो में फ्रांस, जर्मनी, यूके, इटली, अमेरिका, कनाडा और जापान शामिल हैं। अटलांटिक महासागर तट के सुरम्य शहर बिआरित्ज में होने वाली इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंता के कारण भी आज दुनिया की नजर रहेगी। एक मंच पर दुनिया ट्रेड वॉर पर को लेकर सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करेगी, क्योंकि इसका असर वैश्विक है। वहीं इस सालाना बैठक में अमेजन के जंगलों में लगी आग, ब्रेक्सिट के डेडलॉक को खत्म करने और व्यापार तनाव में कमी लाने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगी।
No comments found. Be a first comment here!