नई दिल्ली, 6 फरवरी (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र के दौरान अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर आज विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे के बाद इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अपना पक्ष रखा।
विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि अमेरिका से वापस भेजे जाने के दौरान भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। जिस पर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है, अमेरिका ने नियमों के तहत भारतीयों को भेजा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए। निर्वासितों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां एजेंटों और ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवश्यक, निवारक और अनुकरणीय कार्रवाई करेंगी।"
No comments found. Be a first comment here!