चेन्नई 12 दिसंबर (वी एन आई) चक्रवातीय तूफान ‘वरदा' आज दोपहर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से टकरायेगा, दोनों ही तटीय राज्यों ने इससे निपटने के लिए कई उपाय किये हैं. तमिलनाडु ने चार जिलों में सभी सभी स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है. चक्रवात से चेन्नई और उसके तटीय जिलों में भारी बारिश होने का ख़तरा है. तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, भारी बारिश के दौरान लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी दी गयी है.क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि वरदा रविवार को दोपहर ढाई बजे चेन्नई से 330 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था और यह आज दोपहर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को अपनी चपेट में लेने से पहले पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
आज सुबह से ही तमिलनाड़ के तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गयी है. 12 दिसंबर को इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 80 से 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं बह सकती हैं.
चक्रवात से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 4 टीमें तैनात की गयी हैं. इसके साथ ही नौसेना को भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने को कहा गया है. समुद्र अशांत रहेगा इसलिए मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समंदर में नहीं उतरने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम ने तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकारण की एक बैठक की जिसने सशस्त्र बलों से भी तैयार रहने को कहा.
गौरत्तलब है कि चक्रवर्तीय तूफ़ान वरदा का नामकरण पाकिस्तान ने किया है. वरदा का मतलब है कि लाल गुलाब. अभी इस चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में है.आज इसके उत्तरीय तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को अपनी चपेट में लेने की आशंका है. माना जा रहा है कि जैसे-जैसे ये नज़दीक आएगा इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की संभावना है