रियो डी जनेरियो, 9 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय तीरंदाज अतानू दास 1/8 इलिमिनेटर दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने आज 1/16 इलिमिनेटर दौर के मुकाबले में क्यूबा के एड्रियान आद्रेंस प्यूंटेस पेरेज को 139-135 से हराया।
सैमबोड्रोमो स्टेडियम में पांच सेटों के रोचक मुकाबले में अतानू ने अपने विपक्षी को 28-26, 29-26, 26-27, 27-28, 29-28 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया।दास ने पहले दो सेटों में जीत हासिल की। उन्होंने पहले छह प्रयासों में से तीन बार पूर्ण स्कोर हासिल किए जबकि आंद्रेस सिर्फ दो बार 10 का शॉट खेल पाए। क्यूबा के खिलाड़ी ने इसके बाद अगले दो सेटों में लगातार दो बार 10-10 के शॉट खेल वापसी की और स्कोर 2-2 कर दिया।निर्णायक सेट में दास ने अपना संयम बनाए रखते हुए दो बार लगातार 10-10 अंक अर्जित किए और सेट जीत मैच अपने नाम किया। दास शुक्रवार को 1/8 ऐलिमिनेटर में दक्षिण कोरिया के सेयुंगयुव ली से भिड़ेंगे।
इससे पहले आज दास ने नेपाल के जीत बहादुर मुक्तान को 88-76 से हराकर पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। उन्होंने 29-26, 29-24, 30-26 से नेपाल के खिलाड़ी को हराया। दास ने पहले सेट के पहले तीन शॉट में से दो में 10-10 अंक हासिल किए। जीत बहादुर ने पहले दौर में सिर्फ एक बार ही 10 अंकों का शॉट खेला। दास ने दूसरे सेट में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने दो बार 10-10 अंक हासिल किए। तीसरे सेट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और तीन बार 10-10 अंक हासिल किए। राउंड-32 में उन्होंने कुल 683 का स्कोर करते हुए पांचवें स्थान पर प्रवेश किया है।