मीरपुर, 18 जून (वीएनआई) । भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तमीम 60, सौम्य सरकार 54 और शाकिब 52 के अर्धशतक की बदौलत भारत को जीत के लिए 308 का लक्ष्य दिया।
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तज़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 79 रन बना लिए थे। दोनों सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए मज़बूत अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की। पॉवरप्ले के बाद दोनों ही बल्लेबाज़ों बीच शतकीय साझेदारी को 102 रन पर सुरेश रैना के एक थ्रो ने तोड़ दिया और सौम्य सरकार रन चुराने के चक्कर में 54 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इसी बीच सौम्य सरकार ने 38 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया था। पारी के 15 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा, इसी दौरान तमीम इक़बाल ने 50 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना 30 वां अर्धशतक पूरा कर लिया था।
बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो आश्विन की फिरकी में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ी उलझते नज़र आए और आश्विन ने पहले अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तमीम इक़बाल को 60 रन पर आउट कर बड़ी सफलता दिलाई, फिर एकदिवसीय में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर लिट्टन दास को दही के अंक से पहले 8 रन पर एलबीडबल्यू आउट किया। मुशफ़िक़ीर रहीम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 14 रन रोहित को कैच देकर आश्विन का तीसरा शिकार बने। उसके बाद शाकिब ने शब्बीर के साथ मिलकर 5 वे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था।
दूसरे पावरप्ले में बंगलदेश ने एक विकेट खोकर 32 रन बनाये, दोनों की बीच 83 रन की साझेदारी को जडेजा ने तोडा और सब्बीर को 41 रन पर गिल्लियां उड़ाकर पवेलियन भेज भारत को पांचवी सफलता दिलाई। जल्दी ही शाकिब ने 63 गेंद में 3 चौके की मदद से अपना 29 वां अर्धशतक लगते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया था लेकिन उमेश यादव ने शाकिब की पारी को 52 रन पर विराम लगा दिया और भारत को छठी सफलता दिलाई ।
अंत में नसीर हुसैन 34 और कप्तान मुर्तज़ा की 21 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 307 रन बनाकर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 308 का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से आश्विन ने 3/51, भुवनेश्वर ने 2/37, और उमेश ने 2/58, विकेट लिया।