मुंबई,25 दिसंबर (अनुपमाजैन/वीएनआई) 'बहारो की मलिका' मशहूर अभिनेत्री और अपने जमाने की फेशन 'आय़कॉन'साधना का निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. पिछले दिनों मुंह में कैंसर की शिकायत के बाद उनकी सर्जरी करायी गयी थी. लगातार नौ घंटे चली सर्जरी के बाद आज उनका निधन हो गया.सर्जरी मुंबई के केजे सोमैया मेडिकल में की गई थी.पनी फिल्मो से धूम मचा देने वाली अभिनेत्री की 'आरजू', 'मेरे मेहबूब', 'लव इन शिमला' और 'वो कौन थी' 'वक्त' जैसी फिल्मो मे भोले चेहरे और खुबसूर्ती से भाव प्रवण अभिनय के जरिये उन्होने दर्शको के दिलो दिमाग मे एक खास पहचान बनाई थी'उनकी आयु 73 वर्ष की थी.
साठ और सत्तर के दशक की मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदासानी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्होने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में वर्ष 1955 में आयी राज कपूर की फिल्म 'श्री420' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था. इसके बाद उन्होंने ने कई बेहतरीन फिल्में दी. इसी साल मई में कैंसर और एड्स पीडितों के सपोर्ट के लिए साधना बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर के साथ रैंप पर नजर आयी थीं.
साधना का जन्म 02 सितंबर 1941 को कराची (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. साधना मशहूर निर्देशक आर के नय्यर की पत्नी थी. नशीली बोलती आंखों की मलिका साधना को बॉलीवुड की पहली फैशन आईकन के रुप में शुमार किया जाता है. साधना ने साठ और सत्तर के दशक में अपनी विशिष्ट अदायगी से सिनेप्रेमियों को अपना दीवाना बनाया. उनके बालों का कट खासा लोकप्रिय हुआ जो 'साधना कट' के नाम से मशहूर था. साधना अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी.
उनकी सुपरहिट फिल्मों में 'मेरे महबूब', 'आरजू', 'एक फूल दो माली' 'हम दोनों', 'असली नकली' और 'वक्त' जैसी फिल्में शामिल है. उनपर फिल्माया गाना 'झूमका गिरा रे...' आज भी खासा चर्चित है. उनकी एक्टिंग और उनके भाव-भंगिमा ने दर्शकों को आकर्षित किया. उन्होंने राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त, देवानंद और मनोज कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया