नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नसीहत दी है कि जब वह गैर भाजपा शासित राज्यों का दौरा करें तो अपने बयान पर ध्यान देना चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को विवादित बयान देने से बचना चाहिए और लोगों के सामने बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मेरा सुझाव है कि बतौर प्रधानमंत्री उन्हें अपने बयान सोच-समझकर देना चाहिए और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री गैर भाजपा शासित राज्यों का दौरा करते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे की पीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचे। मनमोहन सिंह ने अपने प्रधानमंत्री वक्त का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब मध्य प्रदेश का दौरा करते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहिए कि क्या कभी केंद्र सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया। ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री को खुद एक बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए, वह देश के हर नागरिक के प्रधानमंत्री हैं और उनका आचरण इसी के अनुरूप होना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!