बीजिंग,28 जून (अनुपमा जैन/वीएनआई) चीन की राजधानी बीजिंग हर बरस चार इंच की रफ्तार से नीचे धंस रही है.शहर के शाओयॉग क्षेत्र मे तो यह धसान और भी कही ज्यादा है. इसकी अहम वजह है शहर की गगनचुंबी इमारतो का लगातार बढते जाना,सड़को, आधारभूत शहरी सुविधाओ का जमीन पर बढता जा रहा बोझ, भूजल का तेजी से दोहन और जिसकी वजह से भूजल स्तर का निरंतर कम होते जाना और शहर की बेतहाशा बढी आबादी जिससे पानी की खपत लगातार बढती जा रही है. वैज्ञानिकों के अनुसार पानी कम होने से धसान होती है और इस शहर मे औद्योगिक,कृषि तथा स्थानीय लोगो की आवशयकताओ के लिये भू जल का ही इस्तेमाल होता है.
'रिपोर्ट सेन्सिंग' जर्नल् मे छपे एक नये अध्य्यन पत्र के अनुसार शाओयॉग जिला इस धसान का सबसे प्रभावित क्षेत्र जहा कि बड़ी तादाद मे होटल औ दफ्तरो का जाल बिछा है है, अध्ययन के अनुसार वर्ष 1935 से बीजिंग के धंसने का सिलसिला शुरू हुआ और वैग्यानिक मानते है कि इसकी वजह भू विज्ञान संबंधी वजह तथा मनुष्य द्वारा निर्मित वजहे है. विशेषज्ञों के अनुसार अमरीका का न्यू ऑर्लियंस भी धंस रहा है लेकिन बीजिंग के धंसने की रफ्तार वहा से लगभग दुगनी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह धसान आबादी और आधारभूत ढॉचे की सुरक्षा के लिये बड़ा खतरा है. उनका मानना है कि जिस रफ्तार से शहर बढ रहा है,भू जल का स्तर् कम हो रहा है, पहले से ही पानी की कमी वाले इस शहर् मे समस्या और विकट होती जा रही है.वी एन आई