लीमा, 21 नवंबर (वीएनआई)लंबे समय से क्षेत्रीय स्वामित्व विवाद की वजह से तनाव पूर्ण संबंधो के दौर से गुजर रहे चीन और जापान के शीर्ष नेताओ ने एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) बैठक से इतर द्विपक्षीय संबंधो पर चर्चा की है. बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने लीमा में वार्ता की।इस अवसर पर जापान के प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने कहा कि वह चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध सुधारना चाहते है
चीन प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने बीते रविवार को बताया कि यह वार्ता जापान के आग्रह के बाद ही हुई। प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि राष्ट्रपति शी ने चीन, जापान संबंधों पर चीन के सिद्धांतों और रुख को व्यक्त किया।