सानिया को बेहद पसंद है लज़ीज़ हैदराबादी बिरयानी

By Shobhna Jain | Posted on 16th Jul 2015 | देश
altimg
हैदराबाद 16 जुलाई (वीएनआई) विंबलडन में मार्टिना हिंगिस के साथ महिला डबल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय 28 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा को बिरयानी खास तौर पर मिर्चों वाली बिरयानी बहुत पसंद है.लंदन से हैदराबाद लौटते ही सानिया ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें उन्होंने हैशटेग शादाब बिरयानी लिखा था. सानिया ने हैदराबाद लौट कर एक टीवी चैनल को इन्टरवियू मे कहा कि \'मैं हैदराबादी हूं. एक महीने के बाद जब वापस आती हूं तो सबसे पहले बिरयानी ही खाती हूं.\' खाने की शौक़ीन सानिया खेल के दौरान काफी संयम बरतती हैं. सानिया कहती हैं, \'खेलने से पहले खाने से बचती हूं क्योंकि खाने की वजह से थोड़ा भारीपन लगता है लेकिन जब कुछ दिन होते हैं तो ऐसा नहीं होता, मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है.\'सानिया विंबलडन की वजह से रोज़े नहीं रख पाई. लेकिन सानिया ने भारत आकर रोज़े रखे हैं और यह ट्वीट हैदराबाद लौटते समय कार मे ही सहरी करते वक़्त किया गया है जब वो बिरयानी का स्वाद ले रही है इससे पहले भी जनवरी 2015 मे उन्होने अपनी पसंद बिरयानी के बारे मे ट्वीट किया था\"अगर इस वक़्त मिर्चों वाली बिरयानी,रायता,सलाद और कोक के साथ मिल जाये तो सुक़ून की नींद आयेगी\" बताया जाता है कि सानिया मिर्जा के अलावा साइना नेहवाल को भी हैदराबादी बिरयानी बहुत पसंद है.इनके अलावा हैदराबाद से कई और प्रसिद्ध खिलाड़ी भी हैं, जिनमें क्रिकेट के मोहम्मद अजहरुद्दी, वीवीएस लक्ष्मण, सीके नायडू शामिल हैं. ऐसे में यह कयास लगाया जाता है कि कहीं इन खिलाड़ियों की सफलता का राज हैदराबादी बिरयानी तो नहीं है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

रणबीर सिंह
Posted on 2nd Jan 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india