नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई)
1. एशियाकप टी-20 में कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने यूएई को 14 रन से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया, श्रीलंका की तरफ से कप्तान मलिंगा ने (4/26) विकेट लिए।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि नेहरा ने साबित कर दिया उम्र केवल एक संख्या है। साथ ही उन्होंने कहा वह अपनी गेंदों में अच्छी तरह मिश्रण करते है।
3. पाकिस्तानी सरकार ने अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्डकप टी-20 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत जाने कि अनुमति दे दी है। पाकिस्तान कि टीम वर्ल्डकप में 16 मार्च को क्वालीफ़ायर मैच खेलेगी, वंही भारत से उसका मुक़ाबला 19 मार्च को धर्मशाला में होगा।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन सौराष्ट्र की पहली पारी २३५ रन पर सिमटी, जवाब में मुंबई ने दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 262/8 रन बना लिए थे।
5. मैक्सिको ओपन में कल खेले गए मुकाबले में भारत के लीएंडर पेस और फ़्रांस के जेरोम यार्डी की जोड़ी ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराच और फ़्रांस के फैब्रिस के हाथो 6-2, 6-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 39-18 से हराया।