गंगटोक, 18 फरवरी (वीएनआई) सिक्किम सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है, साथ ही सरकार ने पुलवामा शहीदों के बच्चों को शिक्षा दिये जाने की भी पेशकश की हैं. सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने यह घोषणा करते हुए इस जघन्य कृत्य की तीव्र भर्त्सना की और बहदुर जवानों पर इसे कायराना हमला बताया.
मुख्यमंत्री चामलिंग ने पूर्वी सिक्किम के सरमसा में सिक्किम अगेंस्ट एडिक्शन टूवार्ड्स हेल्दी इंडिया (साथी) के वार्षिकोत्सव के दौरान कहा कि राष्ट्र की रक्षा में प्राण गंवाने वाले प्रत्येक जवान को सिक्किम याद रखेगा। जवानों के बलिदान की बदौलत ही देश सुरक्षित है। उन्होने कहा कि इस मद के लिये मु्ख्य मंत्री राहत सहायता कोष से 1.29 करोड़ रूपय उपलब्ध करायेगी.
उन्होंने कहा" अगर केन्द्र सरकार अनुमति दे तो सिक्किम सरकार शहीदों के बच्चो की शिक्षा की जिम्मेवारी उठना चाहेगी." इस मौके पर वहा मौजूद छत्रों ने तालियॉ बजा कर इस घोषणा का अभिनंन्दन किया. सिक्किम विधान सभा ने भी अपने दो दिवसीय सत्र में दो मिनट का मौन रख वीर शहीदों की स्मृति को नमन किया.वीएनआई