नई दिल्ली 15 अप्रैल (वीएनआई) चिकित्सा, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग (नेशनल हेल्थ मिशन) राजस्थान ने सुपरवाइजर, अकाउंटेंट और अन्य कई पदों के लिए 943 भर्ती निकली। इच्छुक उम्मीदवार 02 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: पीएचसी आशा सुपरवाइजर
पदों की संख्या: 538
वेतनमान: 5500 रुपये
उम्र :- 40 वर्ष तक
पद का नाम: अकाउंटेंट
पदों की संख्या: 149
वेतनमान : 8000 रुपये
उम्र : 40 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता :
सुपरवाइजर के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में सम्बंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव।
अकाउंटेंट के लिए : बी.कॉम में 50% अंक और एक वर्ष का अनुभव.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
www.rajswasthya.nic.in/407%20Dt.%2013.04.2016%20Website