नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) राजस्थान में एक लम्बी सियासी उठापठक के बाद आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र में राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है।
विधानसभा सत्र के पहले दिन आज सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश, गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है। धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया। ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही 21 अगस्त तक सदन को स्थगित कर दिया गया है।