नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई), सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड (CEL), ने 30 मार्केटिंग अफसर, मैनेजर एवं अन्य पदों की स्थाई और कॉन्ट्रैक्ट भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: मार्केटिंग अफसर
पदों की संख्या: 08
वेतनमान: 23000 रुपये
आयु सीमा : 30 वर्ष
पद का नाम: मैनेजर
पदों की संख्या: 07
वेतनमान:- स्थाई के लिए 24900-50500 रूपये एवं कॉन्ट्रैक्ट के लिए 35000 रूपये
आयु सीमा : 38 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता :
मार्केटिंग अफसर के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech डिग्री 55% अंको के साथ।
मैनेजर के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech डिग्री 55% अंको के साथ।
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
www.celindia.co.in/drupal7/sites/default/files/CEL%20ADVERTISEMENT%20NO.95PERS22016_0.pdf