चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आज चुनी जायेगी भारतीय टीम

By Shobhna Jain | Posted on 8th May 2017 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 8 मई (वीएनआई)| जून में इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन आज किया जाएगा। भारत मौजूदा चैम्पियन की हैसियत से टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीते रविवार को विशेष आम बैठक के बाद साफ किया था कि उसकी अखिल भारतीय चयन समिति टीम के चयन के सम्बंध में यहां बैठक करेगी। कप्तान विराट कोहली के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। इंग्लैंड में 2013 में आयोजित टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत ने खिताबी जीत हासिल की थी। महेंद्र सिंह धौनी टीम के कप्तान थे। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली शेष सात टीमों की घोषणा हो चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की थी लेकिन भारत निर्धारित समय पर टीम की घोषणा नहीं कर सका। इसका कारण यह है कि आईसीसी ने बीते सप्ताह अपने बोर्ड की बैठक में आय में बीसीसीआई के हिस्से को कम करने के लिए ऐतिहासिक मतदान किया था। इससे नाराज बीसीसीआई ने 1 से 18 जून तकं होने वाले चैम्पियंस ट्राफी से हाथ खींचने के विचार से टीम की घोषणा के लिए तय अंतिम तारीख तक टीम नहीं चुनी। बीसीसीआई की मंशा आईसीसी के साथ जारी रार के कारण टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड नहीं भेजने की थी। इससे आईसीसी और स्थानीय आयोजकों को काफी नुकसान होता और फिर ऐसा करते हुए भारत आईसीसी पर अपनी बात मनवाने का दबाव बना सकता था। इसकी भनक लगते ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीते गुरुवार को बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए उससे जल्द से जल्द चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने को कहा। सीओए ने कहा कि नियामक संस्था के साथ मतभेद के बाद भी बीसीसीआई को खिलाड़ियों के हितों की आहत नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना उनका अधिकार है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेती हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत का ग्रुप बी में जगह मिली है. लीग स्टेज में सभी मैच खेलने के बाद टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होना है। ट्रॉफी में भारत का पहला मुकबला पाकिस्तान के साथ होगा। 4 जून को दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. मैचों का ग्रुप और शेड्यूल इस प्रकार है ग्रुप ए – इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका 1 जून : इंग्लैंड-बांग्लादेश (ओवल, दोपहर 3 बजे) 2 जून : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (बर्मिंघम, दोपहर 3 बजे) 3 जून : श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर 3 बजे) 4 जून : भारत-पाकिस्तान (एजबेस्टन, दोपहर 3 बजे) 5 जून : ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश (ओवल, शाम 6 बजे) 6 जून : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (कार्डिफ, दोपहर 3 बजे) 7 जून : पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, शाम 6 बजे) 8 जून : भारत-श्रीलंका (ओवल, दोपहर तीन बजे) 9 जून : न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे) 10 जून : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे) 11 जून : भारत-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर तीन बजे) 12 जून : श्रीलंका-पाकिस्तान (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे) 14 जून : पहला सेमीफाइनल (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे) 15 जून : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे) 18 जून : फाइनल (ओवल, दोपहर तीन बजे)

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

काला धन
Posted on 12th Nov 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india