नई दिल्ली, 2 मार्च, (वीएनआई)
1. योगेन्द्र यादव:- मैं मीडिया में पिछले दो दिनों से मेरे व प्रशांत जी के बारे में जो कुछ कहा जा रहा है, उससे दुखी हूँ, और मुझे हँसी भी आती है । दिल्ली ने आप को इतना विशाल जनादेश दिया है, मैं अपील करूँगा की हमे आप में लोगो के विश्वास को काम नहीं होने देना चाहिए।।
2. आशुतोष :- यह घटनाक्रम केवल विचारो का टकराव है।
3. उमर अब्दुल्लाह:- क्या मुफ़्ती ने यह तय कर लिया है की मोदी मुफ़्ती संधि एक गलती है? क्या पिता पुत्री की जोड़ी भाजपा पर गठबंधन तोड़ने का दवाब बना रही है?
4. अनुपम खेर:- डर एक टैक्स है तो अंतरात्मा की गलती का भुगतान करता है।
5. शेखर कपूर:- जीवन का पाठ- आपके सपने प्रवाह थे, आपकी महत्वकांक्षाएं ठोस बन गई, अक्सर अहंकार की लम्बी दीवारे आपके सपने को बाधित कर देती है। प्रवाह में रहे और बहे।