पीएम मोदी ने कहा कि \'मेक इन इंडिया\' के लिए आधारभूत संरचना की जरूरत

By Shobhna Jain | Posted on 13th Apr 2015 | देश
altimg
हनोवर, 13 अप्रैल (वीएनआई)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय जर्मनी यात्रा पर हनोवर पहुंचे यंहा सोमवार को उन्होंने कहा कि \'मेक इन इंडिया\' को नई आधारभूत संरचना के निर्माण की तत्काल जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के समाचार पत्र \'फ्रैंकफर्टर एल्जेमीन जिटंग\' (फ्रैंकफर्ट जनरल न्यूजपेपर) के ओपेड पृष्ठ पर लिखा, \"हमारी \'मेक इन इंडिया\' की रणनीति के लिए तत्काल नई आधारभूत संरचना बनाने की जरूरत है। राजमार्ग, रेलवे और ऊर्जा के लिए संघीय बजट में धन मुहैया कराना इस दिशा में एक कदम है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के विकास पर काम शुरू हो चुका है।\" अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, \"हमारी \'एक्ट ईस्ट\' और \'लिंक वेस्ट\' नीति के जरिए भारत के पास विनिर्माण केंद्र के रूप में पूरब और पश्चिम के बीच का मार्ग बनने की क्षमता है, जो हमारे घरेलू बाजार को सेवाएं दे रहा है और वैश्विक निर्यात तथा कल्याण का आधार है।\" साथ ही उन्होंने लिखा, \"मेरी सरकार ने स्थिर और पारदर्शी कर व्यवस्था, कारपोरेट कर में कटौती और 2016 में एकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने का संकल्प लिया है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
इंद्रधनुष

Posted on 23rd Aug 2016

आज का दिन
Posted on 5th Jul 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india