नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पास होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल कोलोकसभा में आज पेश किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने बिल पेश करने के दौरान कहा कि वे सदन में मौजूद विपक्षी दलों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप इसे अंदरुनी मामला बताते हैं जबकि संयुक्त राष्ट्र इसकी निगरानी करता है। इस पर अमित शाह ने कहा कि ये कांग्रेस का मत है कि संयुक्त राष्ट्र जम्मू-कश्मीर के मसले की निगरानी कर सकता है। कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। जिसपर चौधरी ने कहा कि ये मुद्दा द्विपक्षीय है या अंतरराष्ट्रीय, इसपर सरकार अपना स्टैंड साफ करे।
शाह ने सदन में विपक्ष के आरोपों पर कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर पर संसद ही सर्वोच्च है। कश्मीर को लेकर नियम-कानून और संविधान में बदलाव से कोई नहीं रोक सकता। जब मैं जम्मू कश्मीर कहता हूं तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी शामिल है और दोनों भारत के अभिन्न अंग हैं। गौरतलब है कि इस बिल में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!