तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई, (वीएनआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद शशि थरूर ने बीते बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीती, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। वहीँ बीजेपी ने भी शशि थरूर के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि थरूर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है केरल के तिरुवनंतपुरम में शशि थरुर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते कहा, अगर बीजेपी 2019 का चुनाव जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान नहीं बचेगा। जो नया संविधान होगा उसमें हिंदू राष्ट्र के प्रिंसिपल होंगे जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता का भाव हटाएगा और एक हिंदू पाकिस्तान बनाएगा। इसलिए महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजान और अन्य लोगों ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी थी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को इस के लिए माफी मांगनी चाहिए, इसी कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए पाकिस्तान को जन्म दिया है। पाकिस्तान आज टेररिस्तान है, जिसकी हिंदुस्तान से तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बार-बार हिंदुस्तान को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। साथ ही हमेशा हिंदुओं को गाली देने का काम किया है। अब उनके नेता शशि थरूर ने हिंदुओं को गाली दी है। 'हिंदू आतंकवाद' से लेकर 'हिंदू पाकिस्तान' तक कांग्रेस की पाकिस्तानी तुष्टीकरण की नीतियां बेमिसाल है।
यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। इससे पहले जनवरी में थरूर ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी देश के संविधान को पवित्र तो कहते हैं, लेकिन वह हिंदुत्व के पुरोधा पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नायक के तौर पर सराहते भी हैं। एक ही समय में उपाध्याय और संविधान की तारीफ नहीं की जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!