नई दिल्ली, 20 दिसंबर (वीएनआई) ये कहानियाँ हैं आशीष शर्मा की, बरुन पॉल की, प्रकाश पॉडेंय की और अर्पित भल्ला जैसे कितने ही युवाओं की जो चुपचाप समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं और इस महायज्ञ में एक प्रेरणा पा कर और तेजी से आगे बढ रहे हैं और अपने जैसों को और जोड़ रहे हैं.इन जैसे कितने ही युवाओं को यह पहचान दे रहा हैं दो वर्ष पूर्व गठित "सोशियो स्टोरी" सामाजिक संगठन समाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को ऐसा मंच दे रहा है जहाँ उन्हें पहचान और संसाधन दोनों मिल रहे है.
दो वर्ष पूर्व कुछ करने की छटपाहट मन में लिये और ऐसे लोगों को एक मंच देने के उद्देश्य से मनोज पचौरी एक किसान और मज़दूर के लड़के ने इसकी शुरुआत की और आज यह मंच काफी उचाईया तय कर चुका है । 14 दिसंबर को दूर दराज़ की जगहों से ऐसे ही लोगों को तलाश गया और उनको अपनी बात लोगों तक पहचाने का मौक़ा दिया गया जिसमें आशीष शर्मा दुआएँ फ़ाउंडेशन से जो हाल ही में बाल भिक्षावृति खत्म करने के लिए 17,000 किलोमीटर की देश की पदयात्रा कर लौटे को प्रथम पुरस्कार दिया गया , बरुन पॉल बोर्न टू हेल्प से बैंगलोर से आए उन्हें सेकंड पुरस्कार दिया और प्रकाश पाण्डेय जो के पाठशाला के माध्यम से सामाजिक उत्थान कर रहे हैं उन्हें अर्पित भल्ला जी के साथ साझा तीसरे स्थान पर रहे.
इस आयोजन में 9 लोगो को हज़ारो ऐसे युवाओं की कहानियों में से चुना गया था, जो अपनी अपनी तरह से समाज को एक सकारत्मक दिशा देने में चुपचाप जुटे हुए हैं. इस चयन के लिये प्रतिष्ठित नागरिकों की जूरी बनी, जो कि कोर्पोरेट जगत के जाने माने नाम रहे हैं.इनमें श्री कमल सिंह जी यू.एन ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया, श्री अनिल भसीन जी प्रेजिडेंट हैवेल्स इंडिया , डॉक्टर सीमा शर्मा एच.ओ.डी आई .आई.टी दिल्ली, श्री प्रवीण कर्ण , हेड सी.एस. आर - स्पार्क मिंडा, श्री जगन मोहन रेडी ,सी.ओ.ओ- एक्स्ट्रा मार्क्स फाउंडेशन , श्री मंजीत सिंह , सह-संथापक बडी4स्टडी, श्री दयाशंकर मिश्र जीवन सवांद संथापक भी शामिल हुए । इसके सह संस्थापक प्रज्जवल सिन्हा ने बताया के यह संस्था दूर दराज़ के क्षेत्रों तक जा कर अच्छे कार्य करने वालों की तलाश करती है और उनकी मदद करती है। वीएनआई
No comments found. Be a first comment here!