श्रीनगर, 18 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।
एक जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इन आतंकियों से सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुकाबला किया, सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली थी, इसके बाद इन्होंने आतंकियों को पकड़ने के लिए जाल बुना, जिसमें सेना को सफलता हासिल हुई। मारे गए आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है, इनमें से एक का नाम अलबदर नवाज और दूसरे का नाम आदिल बताया जा रहा है, गौरतलब है इससे पहले, शनिवार दोपहर को शोपियां में ही आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर दिया है, शाम होते-होते शोपियां से ही दो युवकों का अपहरण कर लिया था।
No comments found. Be a first comment here!