नई दिल्ली, 30 अक्टूबर, (वीएनआई) विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट ने राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से परेशान हैं वहीं लोगों की परेशानी में दोहरा इजाफा कर दिया है।
गौरतलब है डब्ल्यूएचओ ने बीते सोमवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसकी शीर्षक है 'वायु प्रदूषण एवं बाल स्वास्थ्य: साफ हवा का नुस्खा' , जिसमें कहा कि भारत समेत निम्न और मध्यम आय-वर्ग वाले देशों में पांच साल से कम उम्र के 98 फीसदी बच्चे 2016 में अतिसूक्ष्म कण से पैदा वायु प्रदूषण के शिकार हुए हैं जो कि एक चिंताजनक विषय है।
रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में घरेलू और आम वायु प्रदूषण की वजह से 15 साल से कम उम्र के तकरीबन छह लाख बच्चों की मौत हुई, जिसमें से करीब 1,10,00 बच्चों की मौत अकेले हमारे देश भारत में हुई है, यही नहीं दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत में हैं। रिपोर्ट में साफ है कि बढ़ता प्रदूषण भारत को काफी नुकसान पहुंचा रहा है, नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन के विश्व के तीन सबसे बड़े हॉटस्पॉट भारत में हैं और इनमें से एक दिल्ली-एनसीआर में है।
No comments found. Be a first comment here!