नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान और चीन को दो टूक शब्दों में कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, हम अपने आंतरिक मामले में किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज कहा कि पहले की तरह हम दूसरी सालाना रणनीतिक के संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता को अस्वीकार करते हैं। जम्मू और कश्मीर भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है। उन्होंनेआगे कहा, हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष उन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे जो भारत के आंतरिक मामले हैं।
गौरतलब है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और चीनी समकक्ष वांग वाई के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर हुई बातचीत के बाद आया है।