नई दिल्ली 02 मार्च 2024 (वीएनआई) ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च 2024 महीने की शुरुआत मे ही ग्राहकों को एक आधात दिया है.यह लगातार दूसरा महीना है जब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल Lpg गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है. ्गत माह 1 फरवरी 2024 को यानी बजट वाले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये की वृद्धि की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की ओर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 25.50 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो महीने की पहली तारीख 1 मार्च 2024 यानी कल से लागू हो गई है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट ः
दिल्ली: ₹1795 (पूर्व: ₹1769.50) मुंबई: ₹1749 (पूर्व: ₹1723.50) कोलकाता: ₹1911 (पूर्व: ₹1887) चेन्नई: ₹1960.50 (पूर्व: ₹1937)
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. बीते 6 महीने से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ्नहि बढ़ॅ हैं. आखिरी बार इसमें 30 अगस्त को बदलाव किया गया था. बता दें कि दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है.
No comments found. Be a first comment here!