नई दिल्ली 25 नवंबर 2015(वीएनआई) असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान पर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान असहिष्णुता पर दिये गये अपने बयान से पलट गये है एक राष्ट्रीय दैनिक को दिये गये इन्टर्वियू मे शाहरुख ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है। उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया था।
गौरतलब है कि शाहरूख ने गत 2 नवंबर को अपने 50वें जन्मदिन पर एक टीवी चैनल को दिये गये इंटरवियू मे देश में ‘चरम असहिष्णुता’ की बात कही थी। उन्होने कहा था कि रचनात्मकता और धर्म के प्रति असहिष्णुता देश को आहत करेगी।अब शाहरुख खान ने सफाई दी है कि कई बार मेरी बातों का गलत अर्थ निकाला जाता है। इस कारण मैं परेशानी में भी फंस जाता हूं।
शाहरुख के अनुसार उस दिन जब असहिष्णुता पर सवाल पूछा गया तो मैंने जवाब देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने (मीडिया) दबाव बनाया। मैंने सिर्फ यही कहा था कि युवा को भारत को एक धर्मनिरपेक्ष और विकासशील देश बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख के बाद हाल ही में आमिर खान ने भी असहिष्णुता पर बयान दिया। उन्होंने असहिष्णुता पर कहा कि पहली बार उनकी पत्नी किरण राव को अपने बच्चों को लेकर डर लग रहा है और वे देश छोडऩे की बात कर रही हैं। अपने इस बयान पर उन्हें बीजेपी नेताओं और बॉलीवुड एक्टर्स के विरोध का सामना करना पड़ा था।
ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने इस मामले में आमिर का साथ देते हुए कहा कि कुछ महीने पहले उन्हें भी आमिर जैसे हालात का सामना करना पड़ा था। ये बात उन्होंने मुंबई की रजा अकादमी द्वारा जारी किए गए एक फतवे का हवाला देते हुए कही। ये फतवा उन्हें एक ईरानी फिल्म मोहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड में म्यूजिक देने के लिए दिया गया था।