नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया, भारत की तरफ से कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
2. महिला क्रिकेट में भी भारत की टीम ने कल ऑस्ट्रेलिया को बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मुकाबले में 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
3. देवधर ट्रॉफी में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया ए ने फेज फैज़ल के शतक (100) की बदौलत इंडिया बी को 87 रन से हराकर ख़िताब जीता।
4. भारत और श्रीलंका के बीच 12 फरवरी को होने वाला दूसरा टी-20 मैच दिल्ली से रांची शिफ्ट कर दिया गया है, बीसीसीआई ने डीडीसीए में चल रहे विवाद के चलते यह फैसला लिया।
5. ऑस्ट्रेलिया ओपन में कल खेले गए महिला युगल के फाइनल में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने लावाकोवा और राडेका की जोड़ी को 7-6. 6-3 से हराकर युगल ख़िताब जीता, वंही पुरुष एकल का मुक़ाबला रविवार को एंडी मरे और नोवाक जोकोविच के बीच खेला जाएगा।
6. हॉकी इंडिया लीग में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली वेवराइडर्स ने दबंग मुंबई को 4-3 से हराया।