27 अगस्त कार्डिफ (वीएनआई ब्यूरो) इंग्लैंड टीम पर बुधवार को भारत के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी की तरफ से जुर्माना लगाया गया है!
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान कुक पर स्लो ओवर रेट के तहत दोषी पाते हुए उनपर मैच फीस का 20%और पूरी टीम पर 10 % का जुर्माना लगाया गया है! श्रीलंकाई मूल के मैच रेफरी रंजन मधुगुले मैच ख़त्म होने के बाद इंग्लैंड को तय समयनुसार एक ओवर कम पाते हुए इंग्लैंड पर जुर्माना लगाया! आईसीसी ने एक प्रेस रिलीस करके बताया की इंग्लैंड की टीम ने जुर्माना कबूल कर लिया है और वो इसके खिलाफ अपील नहीं करेगी!
आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट मामले में पूरी टीम पर 10% और टीम के कप्तान पर उसका दुगुना जुर्माना लगाया जाता है, जिसके तहत कप्तान कुक पर 20% और बाकी टीम के खिलाड़ियों पर 10% का जुर्माना लगाया गया है! अगर अगले 12 महीने के भीतर इंग्लैंड के कप्तान कुक को दुबारा इसी मामले में दोषी पाया गया तो उनपर एक वन्दे मैच का जुर्माना भी लगाया जा सकता है!
इंग्लैंड के कप्तान कुक ने हालाँकि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दिलाई थी, मगर जब से एकदिवसीय सीरीज शुरू हुई है तब से इंग्लैंड के कप्तान को मैदान के बाहर और अब मैदान के अंदर मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है! जहाँ इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़यो माइकल वॉन और ग्रेम स्वान ने एक दिवसीय मैच में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये तो वही भारत के खिलाफ उसे दूसरे एकदिवसीय मैच में हार झेलनी पड़ी और अब टीम पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना भी लग गया!