मुंबई, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, भाजपा के पास बहुमत के लिए विधायक नहीं हैं, इसलिए हम सरकार नहीं बनाएंगे। हम इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के बाद वो राजभवन में जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। फडणवीस ने बताया कि अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुझे इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वो निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम विपक्ष में बैठेंगे लेकिन जो सरकार तीन दलों की बनने जा रही है ये भी ज्यादा दिन नहीं चलेगी। क्योंकि ये अलग-अलग विचारधारा के दलों की सरकार होगी।
गौरतलब है फडणवीस ने शनिवार सुबह सीएम पद की शपथ ली थी। तीन दिन बाद आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनके साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के अजित पवार ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले राज्यपाल ने फडणवीस को 14 दिन का समय बहुमत साबित करने के लिए दिया था लेकिन कोर्ट ने बुधवार को उनसे फ्लोर टेस्ट का सामना करने को कहा।
No comments found. Be a first comment here!