मेक्सिको सिटी, 05 अगस्त, (वीएनआई) मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि अल पासो शहर में हुई गोलीबारी में मारे गए 20 लोगों में से छह मेक्सिको के नागरिक थे।
ओब्रादोर ने बीते रविवार को मिकोआकैन शहर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, दुर्भाग्यवश इसकी पुष्टि हो गई है कि मृतकों में 6 मेक्सिको के नागरिक थे। वहीं दूसरी ओरअमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!