पटना, 17 जून, (वीएनआई) बिहार मेंचमकी बुखार की वजह से 100 से अधिक बच्चों की जान जाने के बाद प्रदेश की नीतीश सरकार कटघरे में है। वहीं राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मुख्यममंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुएकहा कि नीतीश बाबू राजनीति बाद में कर लेंगे, अभी बच्चों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं ? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से बिहार में लगातार चमकी बुखार की वजह से बच्चों की मौत हो रही है और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!