नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, यहां पर अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं और तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज महाराष्ट्र के नासिक, कोल्हापुर, सतारा , महाबलेश्वर औ उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है इसलिए उसने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है, भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जगह स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!