नई दिल्ली 24 फरवरी (सुनील,अनुपमा जैन वीएनआई) विश्व कप क्रिकेट मेच मे पाकिस्तानी टीम की लगातार हार् से निराश और भन्नाये एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने अब देश की अदालत् से गुहार की है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अच्छे खिलाड़ियों को इस विश्व कप में नहीं भेजा और जिन खिलाड़ियों को भेजा है वह टीम वर्ल्ड कप जीतने के लायक नहीं है, इस सब के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है, बोर्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जाये और मामले के दोषियो का पर्दाफाश किया जाये|
गत 15 फरवरी को पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी, टीम इंडिया ने यह मेच 76 रनों से जीता था.सिलसिला यही पर रूका नही, अगले मैच में उनकी टीम फिर वेस्टइंडीज से भी हार गई। लगातार दो हार के बाद निराश और भन्नाये एक पाकिस्तानी फेंन एडवोकेट रिजवान गुल ने पाकिस्तान के हाईकोर्ट में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आब एक याचिका ्दायर कर् दी है
याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अच्छे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में नहीं भेजा और जिन खिलाड़ियों को भेजा है वह टीम वर्ल्ड कप जीतने के लायक नहीं है। साथ याचिका कर्ता गुल ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की दरख्वास्त भी की। जस्टिस इजाजुल हसन की अदालत ने याचिका को मंजूर करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के
अध्यक्ष शहरयार खान और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। वी एन आई