नई दिल्ली, 11 अगस्त (वीएनआई)| देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू ने आज शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में पद की शपथ ली।
इससे पहले वह राजघाट गए और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल और डीडीयू पार्क में दीनदयाल उपाध्याय को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। नायडू ने पांच अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराया था।
No comments found. Be a first comment here!