नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई) लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आज बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
बिहार विधानसभा के सचिव और रिटर्निंग ऑफिसर बटेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि दोपहर 3 बजे नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद पासवान को निर्वाचित घोषित किया गया। कोई अन्य उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं करने नहीं पहुंचे। बिहार विधानसभा सचिव बटेश्वरनाथ पांडे ने कहा कि अब कोई औपचारिक चुनाव नहीं होगा।
गौरतलब है भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पटना साहिब से लोकसभा सांसद बनने के बाद यहसीट खाली हुई थी। उनके इस्तीफे के बाद रिक्त सीट पर चुनाव होना था।
No comments found. Be a first comment here!