देहरादून, 25 अगस्त, (वीएनआई)। उत्तराखंड में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होने की बात कही है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार आज भी खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुरुप की बारिश शुरू हो चुकी है। देर रात से ही देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम के अलर्ट के बाद प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं सभी जिले के जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। वहीं आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को सजग रहने को कहा गया है।
No comments found. Be a first comment here!