नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया। भारत की तरफ से मैच में 12 विकेट लेने वाले आश्विन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दिन रात के टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 202 रन पर सिमटी, दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 54/2 रन बना लिए थे।
3. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में भारत ने ऋषभ पंत के शतक (118) की बदौलत अफगानिस्तान को 104 रन से हराया।
4. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।
5. मकाउ ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चीन की चेन को 21-13, 18-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. हॉकी वर्ल्डलीग फाइनल के पहले मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथो 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
7. इंडियन सुपरलिग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में एटलेटिको कोलकाता ने पुणे सिटी को 4-1 से हराया।